Skip to main content

Featured

New 2026 KIA SELTOS से इस तारीख को उठेगा पर्दा, कंपनी ने जारी किया टीजर, जानें क्या है चर्चा!

जारी टीजर से यह संकेत जरूर मिलता है कि 2026 Seltos का नया लुक आने वाला है। फ्रंट से लेकर रीयर तक में काफी सारे कॉस्मैटिक बदलाव भी किए जाने की चर्चा है। 2026 KIA SELTOS फेसलिफ़्ट आखिरकार सामने आ गई है। कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है। इस कार की आगामी 10 दिसंबर को ग्लोबल प्रीमियर है। खबर के मुताबिक, इस बार किआ ने ग्राहकों की पसंद को समझकर बदलाव काफी कुछ बदलाव किए हैं। नया मॉडल पहले से ज्यादा शार्प, ज्यादा प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से भरपूर है, वहीं फीचर्स जो आमतौर पर महंगी एसयूवी में देखने को मिलतें हैं, इसमें भी मिलेंगे। upea के मुताबिक, फ्रेश डिजाइन, अपडेटेड केबिन और एडवांस फीचर्स के साथ नई सेल्टोस युवाओं और फैमिली बायर्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसकी कीमत भी काफ़ी कॉम्पिटिटिव रहने वाली है। 2026 Kia Seltos Facelift का डिजाइन जारी टीजर से यह संकेत जरूर मिलता है कि 2026 Seltos का नया लुक आने वाला है। फ्रंट पर अब बड़ा ग्रिल, स्लिम LED हेडलाइट्स और मॉडर्न DRL सेटअप हो सकता है, जो इसे नेक्स्ट-जेन अपील देता है। साइड प्रोफ़ाइल पहले जैसी क्लीन है, लेकिन नए स्पोर्टी अलॉय व्हील्स इसे और मॉ...

फरहान अख्तर की '120 बहादुर' ने रविवार को भरी उड़ान, विवेक ओबेरॉय की 'मस्ती 4' का हाल बेहाल!

भारत-चीन युद्ध में रेजांग ला की लड़ाई में भारतीय सैनिकों के बलिदान और साहस की कहानी दिखाती फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' वो जादू नहीं चला पाई जिसकी उम्मीद थी। हालांकि, पहले दो दिनों की तुलना में रविवार को उछाल दिखी। वहीं विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की फिल्म 'मस्ती 4' रविवार को इस फिल्म से पीछे रह गई।भारत-चीन युद्ध में रेजांग ला की लड़ाई में भारतीय सैनिकों के बलिदान और साहस की कहानी दिखाती फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' वो जादू नहीं चला पाई जिसकी उम्मीद थी। हालांकि, पहले दो दिनों की तुलना में रविवार को उछाल दिखी। वहीं विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की फिल्म 'मस्ती 4'

रविवार को इस फिल्म से पीछे रह गई।
हाल ही में शुक्रवार को सिनेमाघरों में दो अलद-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज हुईं। एक तरफ फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' करीब 3000 चीनी सिपाहियों से 120 भारतीय फौजियों के जांबाजी से भिड़ने की कहानी है। वहीं दूसरी तरफ विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी की एडल्ट जोक्स से भरी फिल्म 'मस्ती 4' है। हालांकि, जिस तरह की उम्मीद इन दोनों फिल्मों को लेकर थी, ये उनमें कामयाब नहीं हुई है। आइए जानते हैं इन दोनों फिल्मों का रविवार को कैसा रहा हाल और किसकी रफ्तार रही तेज, कौन दिखी लाचार।

देशभक्ति फिल्में एक ऐसे जॉनर में गिनी जाती हैं जिनपर लोगों का प्यार जरूर बरसता है। लोगों के उन्हीं इमोशंस को छूने के लिए साहस, जज्बा और रोमांच से भरपूर हमारे वीर जवानों की गाथा पर  बनाई गई। 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेजांग ला की लड़ाई में भारतीय सैनिकों के बलिदान और साहस की ये सच्ची कहानी है। रजनीश ‘रैजी’ घई के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभाया है। ये फिल्म दो देशों की दोस्ती और फिर विश्वासघात की वो कहानी है जब चीन ने बिना किसी चेतावनी के हमारे सैनिकों पर हमला बोल दिया था।

'120 बहादुर' का कलेक्शन तीन दिनों में

हालांकि, जैसी फिल्म को लेकर कमाई की उम्मीदें थीं, इस लिहाज से ये वैसी सफल नहीं दिख रही। बताया जा रहा है कि करीब 85 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की रफ्तार बेहद स्लो दिख रही है। Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसमें दूसरे दिन और तेजी दिखी। वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को ये करीब 3.52 के आसपास कमाई कर पाई है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 9.62 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन का फिलहाल इंतजार है कि इसने तीन दिनों में दुनिया भर में कितनी कमाई की है। रफ्तार देखकर फिलहाल इस फिल्म के लिए बजट निकाल पाना भी मुश्किल दिख रहा।




















Comments