Skip to main content

Featured

New 2026 KIA SELTOS से इस तारीख को उठेगा पर्दा, कंपनी ने जारी किया टीजर, जानें क्या है चर्चा!

जारी टीजर से यह संकेत जरूर मिलता है कि 2026 Seltos का नया लुक आने वाला है। फ्रंट से लेकर रीयर तक में काफी सारे कॉस्मैटिक बदलाव भी किए जाने की चर्चा है। 2026 KIA SELTOS फेसलिफ़्ट आखिरकार सामने आ गई है। कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है। इस कार की आगामी 10 दिसंबर को ग्लोबल प्रीमियर है। खबर के मुताबिक, इस बार किआ ने ग्राहकों की पसंद को समझकर बदलाव काफी कुछ बदलाव किए हैं। नया मॉडल पहले से ज्यादा शार्प, ज्यादा प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से भरपूर है, वहीं फीचर्स जो आमतौर पर महंगी एसयूवी में देखने को मिलतें हैं, इसमें भी मिलेंगे। upea के मुताबिक, फ्रेश डिजाइन, अपडेटेड केबिन और एडवांस फीचर्स के साथ नई सेल्टोस युवाओं और फैमिली बायर्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसकी कीमत भी काफ़ी कॉम्पिटिटिव रहने वाली है। 2026 Kia Seltos Facelift का डिजाइन जारी टीजर से यह संकेत जरूर मिलता है कि 2026 Seltos का नया लुक आने वाला है। फ्रंट पर अब बड़ा ग्रिल, स्लिम LED हेडलाइट्स और मॉडर्न DRL सेटअप हो सकता है, जो इसे नेक्स्ट-जेन अपील देता है। साइड प्रोफ़ाइल पहले जैसी क्लीन है, लेकिन नए स्पोर्टी अलॉय व्हील्स इसे और मॉ...

नासिक की कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किए बेहद खास प्रोडक्ट हाइड्रिक्स, क्लासू और यूनिक टू-व्हीलर भी दिखे!

Jitendra New EV Yunik Hydrix Klasoo Showcase: इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी जितेन्द्र न्यू ईवी टेक ने बीते दिनों भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने 3 रिवॉल्यूशनरी प्रोडक्ट से पर्दा उठाया। इनमें हाइड्रिक्स, क्लासू और यूनिक शामिल हैं। हाइड्रिक्स हाइब्रिड वाहन है, क्लासू शहरी आवागमन के लिए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल है और यूनिक हालिया लॉन्च स्कूटर है।

Jitendra New EV Yunik Hydrix Klasoo Showcase: नासिक बेस्ड कंपनी जितेन्द्र न्यू ईवी टेक ने जनवरी 2025 में दिल्ली के प्रगति मैदान में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में धूम मचा दी। कंपनी ने 3 नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए, जिनमें हाइब्रिड सेगमेंट में हाइड्रिक्स और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल सेगमेंट में क्लासू के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में यूनिक है। हाल ही में जितेंद्र ईवी यूनिक की कीमत का खुलासा भी किया गया है। इनके अलावा कंपनी ने अपने पुराने मॉडल प्राइमो और JMT 1000 भी शोकेस किए।

जितेंद्र ईवी की हाइब्रिड गाड़ी हाइड्रिक्स

ऑटो एक्सपो 2025 में सबसे ज्यादा चर्चा हाइड्रिक्स की रही। यह हाइड्रोजन और बिजली दोनों से चलने वाला एक अनोखा वाहन है। इसे 2028 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी रेंज 400 किलोमीटर और टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह ट्राइक्वाड डिजाइन में आएगा। हाइड्रिक्स पर्यावरण के लिए बेहतर और ज्यादा सक्षम तकनीक का उदाहरण है।

जितेंद्र ईवी की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल

जितेंद्र न्यू ईवी टेक की क्लासू एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसे शहरों में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह इस साल बाजार में आ जाएगी। इसमें 3 kW का मोटर है, जो इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड देने में सक्षम है। क्लासू स्टाइल, परफॉर्मेंस और फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बो है।

Comments