Skip to main content

Featured

New 2026 KIA SELTOS से इस तारीख को उठेगा पर्दा, कंपनी ने जारी किया टीजर, जानें क्या है चर्चा!

जारी टीजर से यह संकेत जरूर मिलता है कि 2026 Seltos का नया लुक आने वाला है। फ्रंट से लेकर रीयर तक में काफी सारे कॉस्मैटिक बदलाव भी किए जाने की चर्चा है। 2026 KIA SELTOS फेसलिफ़्ट आखिरकार सामने आ गई है। कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है। इस कार की आगामी 10 दिसंबर को ग्लोबल प्रीमियर है। खबर के मुताबिक, इस बार किआ ने ग्राहकों की पसंद को समझकर बदलाव काफी कुछ बदलाव किए हैं। नया मॉडल पहले से ज्यादा शार्प, ज्यादा प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से भरपूर है, वहीं फीचर्स जो आमतौर पर महंगी एसयूवी में देखने को मिलतें हैं, इसमें भी मिलेंगे। upea के मुताबिक, फ्रेश डिजाइन, अपडेटेड केबिन और एडवांस फीचर्स के साथ नई सेल्टोस युवाओं और फैमिली बायर्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसकी कीमत भी काफ़ी कॉम्पिटिटिव रहने वाली है। 2026 Kia Seltos Facelift का डिजाइन जारी टीजर से यह संकेत जरूर मिलता है कि 2026 Seltos का नया लुक आने वाला है। फ्रंट पर अब बड़ा ग्रिल, स्लिम LED हेडलाइट्स और मॉडर्न DRL सेटअप हो सकता है, जो इसे नेक्स्ट-जेन अपील देता है। साइड प्रोफ़ाइल पहले जैसी क्लीन है, लेकिन नए स्पोर्टी अलॉय व्हील्स इसे और मॉ...

73 हजार रुपये से सस्ते इस स्कूटर के लिए शोरूम में गजब की भीड़, अपाचे को भी पछाड़ा

बीते अक्टूबर महीने में टीवीएस मोटर कंपनी के जुपिटर स्कूटर की सबसे ज्यादा बिक्री हुई और इसके बाद अपाचे सीरीज बाइक्स और रेडर मोटरसाइकल रही। बाद बाकी मॉडल की पिछले महीने कैसी बिक्री हुई, आइए विस्तार से जानते हैं।

TVS Two Wheelers Sale In October 2025: टीवीएस मोटर कंपनी भारतीय बाजार में हर महीने लाखों मोटरसाइकल और स्कूटर बेचती है और बीते अक्टूबर महीने में फेस्टिवल सीजन की वजह से इस देसी कंपनी की बिक्री में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिली। टीवीएस ने अक्टूबर 2025 में 4,21,633 टू-व्हीलर्स बेचे और यह आंकड़ा सालाना तौर पर करीब 8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। पिछले साल अक्टूबर में टीवीएस ने 3,90,633 दोपहिया वाहन बेचे थे।

अब आप कहेंगे कि टीवीएस के मोटरसाइकल की ज्यादा बिक्री होती है या स्कूटर की तो इसका जवाव है टीवीएस जुपिटर। जी हां, जुपिटर स्कूटर की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और फिर दूसरे नंबर पर अपाचे सीरीज की बाइक्स हैं। बाद बाकी रेडर, एक्सएल, एनटॉर्क, आइक्यूब, स्पोर्ट, रेडिऑन, जेस्ट, रोनिन, स्टार सिटी और अपाचे 310 जैसे टू-व्हीलर्स रहे। बीते अक्टूबर में टीवीएस मोटर कंपनी के एक्सएल, स्पोर्ट और स्टार सिटी जैसे मोपेड और मोटरसाइकल को छोड़ बाकी सभी मॉडल की बिक्री में सालाना तौर पर ग्रोथ दिखी। आइए, अब आपको विस्तार से टीवीएस की सभी बाइक्स और स्कूटर की बिक्री के आंकड़े बताते हैं।

TVS Jupiter है टॉप सेलिंग

बीते अक्टूबर महीने में टीवीएस जुपिटर स्कूटर की बंपर बिक्री हुई और यह कंपनी का टॉप सेलिंग प्रोडक्ट रहा। जुपिटर की पिछले महीने 1,18,888 यूनिट बिकी और संख्या सालाना तौर पर 8.37 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। टीवीएस जुपिटर की पिछले साल अक्टूबर में 1,09,702 यूनिट बिकी थी। जुपिटर के 110 सीसी और 125 सीसी मॉडल बिकते हैं। जुपिटर की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 73 हजार रुपये से भी कम है।




Comments