Skip to main content

Featured

New 2026 KIA SELTOS से इस तारीख को उठेगा पर्दा, कंपनी ने जारी किया टीजर, जानें क्या है चर्चा!

जारी टीजर से यह संकेत जरूर मिलता है कि 2026 Seltos का नया लुक आने वाला है। फ्रंट से लेकर रीयर तक में काफी सारे कॉस्मैटिक बदलाव भी किए जाने की चर्चा है। 2026 KIA SELTOS फेसलिफ़्ट आखिरकार सामने आ गई है। कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है। इस कार की आगामी 10 दिसंबर को ग्लोबल प्रीमियर है। खबर के मुताबिक, इस बार किआ ने ग्राहकों की पसंद को समझकर बदलाव काफी कुछ बदलाव किए हैं। नया मॉडल पहले से ज्यादा शार्प, ज्यादा प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से भरपूर है, वहीं फीचर्स जो आमतौर पर महंगी एसयूवी में देखने को मिलतें हैं, इसमें भी मिलेंगे। upea के मुताबिक, फ्रेश डिजाइन, अपडेटेड केबिन और एडवांस फीचर्स के साथ नई सेल्टोस युवाओं और फैमिली बायर्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसकी कीमत भी काफ़ी कॉम्पिटिटिव रहने वाली है। 2026 Kia Seltos Facelift का डिजाइन जारी टीजर से यह संकेत जरूर मिलता है कि 2026 Seltos का नया लुक आने वाला है। फ्रंट पर अब बड़ा ग्रिल, स्लिम LED हेडलाइट्स और मॉडर्न DRL सेटअप हो सकता है, जो इसे नेक्स्ट-जेन अपील देता है। साइड प्रोफ़ाइल पहले जैसी क्लीन है, लेकिन नए स्पोर्टी अलॉय व्हील्स इसे और मॉ...

किआ कैरेंस क्लाविस EV आई-पैडल टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च:ये भारत में पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV; 490km तक की रेंज, शुरुआती कीमत ₹17.99 लाख!

 किआ मोटर्स इंडिया ने आज (15 जुलाई) किआ कैरेंस क्लाविस EV लॉन्च कर दी है। ये भारतीय में पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV (मल्टी-पर्पस व्हीकल) है। साथ ही ये कंपनी की पहली मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक कार भी है, जिसे i-पैडल टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज में 490km तक चल सकती है।

कार को 3 वैरिएंट और 2 बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसे स्टैंडर्ड कैरेंस क्लाविस पर तैयार किया गया है, लेकिन आईसीई पावर्ड मॉडल से अलग दिखाने के लिए इसमें कई बदलाव भी किए गए हैं। इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत ₹17.99 लाख रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में ₹24.49 लाख तक जाती है। कार की बुकिंग 22 जुलाई से शुरू होगी।

किआ कैरेंस क्लाविस EV का सीधा मुकाबला BYD ईमैक्स 7 से है। इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, MG ZS EV, महिंद्रा BE6, टाटा कर्व EV और अपकमिंग मारुति ई-विटारा जैसी इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV कार से भी रहेगा। इसे मारुति सुजुकी इनविक्टो और टोयाटा इनोवा हाईक्रॉस जैसी हाइब्रिड MPV कार के इलेक्ट्रिक ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकता है।

i-पैडल टेक्नोलॉजी क्या है

  • i-पैडल टेक्नोलॉजी किआ और हुंडई की इलेक्ट्रिक गाड़ियों का खास फीचर है। ये एक वन-पैडल ड्राइविंग सिस्टम है, यानी आप सिर्फ एक्सीलरेटर पैडल से गाड़ी को तेज और धीमा कर सकते हो साथ ही पूरी तरह रोक भी सकते हो।
  • जब आप एक्सीलरेटर से पैर हटाते हो, रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम एक्टिव हो जाता है, जो गाड़ी को धीमा करता है और साथ में बैटरी को रिचार्ज करता है। इसमें चार स्तर की रिजनरेटिव ब्रेकिंग है, जिसे स्टीयरिंग के पीछे पैडल शिफ्टर्स से कंट्रोल कर सकते हो।
  • एक इंटेलिजेंट ऑटो मोड भी है, जो ट्रैफिक के हिसाब से ब्रेकिंग को अपने आप एडजस्ट करता है। ये सिस्टम खासकर शहर के भारी ट्रैफिक में बैटरी बचाने और ड्राइविंग को आसान बनाने का काम करता है।

Comments