Skip to main content

Featured

New 2026 KIA SELTOS से इस तारीख को उठेगा पर्दा, कंपनी ने जारी किया टीजर, जानें क्या है चर्चा!

जारी टीजर से यह संकेत जरूर मिलता है कि 2026 Seltos का नया लुक आने वाला है। फ्रंट से लेकर रीयर तक में काफी सारे कॉस्मैटिक बदलाव भी किए जाने की चर्चा है। 2026 KIA SELTOS फेसलिफ़्ट आखिरकार सामने आ गई है। कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है। इस कार की आगामी 10 दिसंबर को ग्लोबल प्रीमियर है। खबर के मुताबिक, इस बार किआ ने ग्राहकों की पसंद को समझकर बदलाव काफी कुछ बदलाव किए हैं। नया मॉडल पहले से ज्यादा शार्प, ज्यादा प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से भरपूर है, वहीं फीचर्स जो आमतौर पर महंगी एसयूवी में देखने को मिलतें हैं, इसमें भी मिलेंगे। upea के मुताबिक, फ्रेश डिजाइन, अपडेटेड केबिन और एडवांस फीचर्स के साथ नई सेल्टोस युवाओं और फैमिली बायर्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसकी कीमत भी काफ़ी कॉम्पिटिटिव रहने वाली है। 2026 Kia Seltos Facelift का डिजाइन जारी टीजर से यह संकेत जरूर मिलता है कि 2026 Seltos का नया लुक आने वाला है। फ्रंट पर अब बड़ा ग्रिल, स्लिम LED हेडलाइट्स और मॉडर्न DRL सेटअप हो सकता है, जो इसे नेक्स्ट-जेन अपील देता है। साइड प्रोफ़ाइल पहले जैसी क्लीन है, लेकिन नए स्पोर्टी अलॉय व्हील्स इसे और मॉ...

OnePlus 15 या Google Pixel 10? कौन का एंड्रॉइड फोन फीचर्स और कैमरे के मामले में है बेस्ट?

 OnePlus 15 भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। यह Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन है। वनप्लस का यह फोन जबरदस्त कैमरा समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इसे अब तक का सबसे तगड़ा एंड्रॉइड फोन कहा जा रहा है। OnePlus 15 का सीधा मुकाबला Google Pixel 10 से है, जिसे गूगल ने कुछ महीने पहले भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। OnePlus 15 की कीमत 72,999 रुपये है। वहीं, Google Pixel 10 की कीमत 79,999 रुपये है। आइए, जानते हैं OnePlus का यह फोन Google Pixel 10 के मुकाबले बेहतर है या नहीं?

OnePlus 15 vs Google Pixel 10

OnePlus 15 का लुक और डिजाइन OnePlus 13s की तरह ही है। यह फोन 6.78 इंच के बड़े AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2772 x 1272 पिक्सल है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 का सपोर्ट दिया गया है। वनप्लस के इस फोन का डिस्प्ले 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट का सपोर्ट मिलेगा।

Google Pixel 10 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। गूगल के इस प्रीमियम फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2424 पिक्सल है। इसमें भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 का सपोर्ट मिलता है। फोन का डिस्प्ले 200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।

 OnePlus 15Google Pixel 10
डिस्प्ले6.78 इंच, AMOLED, 120Hz6.3 इंच, OLED, 120Hz
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5Tensor G5
स्टोरेज16GB RAM, 512GB12GB RAM, 256GB
बैटरी7300mAh, 120W, 50W4970mAh, 30W, 15W
कैमरा50MP + 50MP + 50MP, 32MP48MP +13MP+10.8MP, 10.5MP
OSAndroid 16Android 16

परफॉर्मेंस में कौन है बेहतर?

OnePlus 15 में कंपनी ने सबसे तगड़ा Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर यूज किया है। वहीं, Google Pixel 10 में इन हाउस Tensor G5 प्रोसेस दिया गया है। वनप्लस में 16GB रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज मिलता है। OnePlus 15 में 7300mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। Google Pixel 10 में 4970mAh की बैटरी के साथ 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग दिया गया है। परफॉर्मेंस के मामले में OnePlus 15 का पलड़ा भारी दिखता है।

कैमरा के मामले में कौन है बेहतर?

OnePlus 15 में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो OIS फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलता है। Google Pixel 10 में 48MP का क्वाड फेज डिविजन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 13MP और 10.8MP के दो और कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10.5MP कैमरा दिया गया है। ये दोनों फोन Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

Comments