Skip to main content

Featured

New 2026 KIA SELTOS से इस तारीख को उठेगा पर्दा, कंपनी ने जारी किया टीजर, जानें क्या है चर्चा!

जारी टीजर से यह संकेत जरूर मिलता है कि 2026 Seltos का नया लुक आने वाला है। फ्रंट से लेकर रीयर तक में काफी सारे कॉस्मैटिक बदलाव भी किए जाने की चर्चा है। 2026 KIA SELTOS फेसलिफ़्ट आखिरकार सामने आ गई है। कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है। इस कार की आगामी 10 दिसंबर को ग्लोबल प्रीमियर है। खबर के मुताबिक, इस बार किआ ने ग्राहकों की पसंद को समझकर बदलाव काफी कुछ बदलाव किए हैं। नया मॉडल पहले से ज्यादा शार्प, ज्यादा प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से भरपूर है, वहीं फीचर्स जो आमतौर पर महंगी एसयूवी में देखने को मिलतें हैं, इसमें भी मिलेंगे। upea के मुताबिक, फ्रेश डिजाइन, अपडेटेड केबिन और एडवांस फीचर्स के साथ नई सेल्टोस युवाओं और फैमिली बायर्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसकी कीमत भी काफ़ी कॉम्पिटिटिव रहने वाली है। 2026 Kia Seltos Facelift का डिजाइन जारी टीजर से यह संकेत जरूर मिलता है कि 2026 Seltos का नया लुक आने वाला है। फ्रंट पर अब बड़ा ग्रिल, स्लिम LED हेडलाइट्स और मॉडर्न DRL सेटअप हो सकता है, जो इसे नेक्स्ट-जेन अपील देता है। साइड प्रोफ़ाइल पहले जैसी क्लीन है, लेकिन नए स्पोर्टी अलॉय व्हील्स इसे और मॉ...

Skoda Kylaq की एसयूवी मार्केट में धूम, Volkswagen Virtus का भी क्रेज, देखें दोनों कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट

 

बीते अक्टूबर महीने में फेस्टिवल सीजन की धूम के बीच स्कोडा कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखी गई और इस कंपनी ने 8252 कारें बेचीं, जो कि 100 फीसदी की ज्यादा की एनुअल ग्रोथ के साथ है। वहीं, फॉक्सवैगन कंपनी की कारों की बिक्री में 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। स्कोडा कायलाक और फॉक्सवैगन वर्टस दोनों ब्रैंड्स करे टॉप सेलिंग मॉडल हैं।

भारतीय बाजार में देसी कंपनियों की कारों की बंपर डिमांड के बीच टोयोटा, किआ, हुंडई और एमजी के साथ ही स्कोडा और फॉक्सवैगन जैसी देसी कंपनियां भी हैं, जिनके लिए बीता अक्टूबर महीना काफी अच्छा रहा। स्कोडा की कारों की बिक्री सालाना तौर पर दोगुनी से भी ज्यादा हो गई और इसमें कायलाक एसयूवी मॉडल का सबसे बड़ा हाथ रहा। स्कोडा ने पिछले महीने 8252 कारें बेचीं, जो कि अक्टूबर 2024 की 4079 यूनिट के मुकाबले 102 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। फॉक्सवैगन की कारों की पिछले महीने बिक्री सालाना रूप से घटी, लेकिन वर्टस सेडान मॉडल की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई। फॉक्सवैगन ने पिछले महीने 4048 कारें बेची थीं। बाकी इन दोनों कंपनियों के काफी सारे मॉडल और भी हैं और आज हम आपको इनकी बीते अक्टूबर की सेल्स रिपोर्ट विस्तार से बताने जा रहे हैं।बीते अक्टूबर महीने में स्कोडा ऑटो इंडिया की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी कायलाक की बंपर डिमांड देखने को मिली। पिछले महीने कायलाक की 5,078 यूनिट बिकी। कायलाक ने स्कोडा की किस्मत पलट दी है और जब से लॉन्च हुई है, हर महीने इसके आंकड़े स्कोडा की भारतीय बाजार में सफलता की नई कहानी कहती दिखती है।स्कोडा की भारतीय बाजार में प्रचलित मिडसाइज एसयूवी कुशाक की बीते अक्टूबर में महज 1,219 यूनिट ही बिक पाई और यह संख्या सालाना तौर पर 45 फीसदी की गिरावट के साथ है। पिछले साल अक्टूबर में स्कोडा कुशाक की 2,213 यूनिट बिकी थी।स्कोडा ऑटो इंडिया की पॉपुलर मिडसाइज सेडान स्लाविया की बीते अक्टूबर महीने में 1,648 यूनिट बिकी और यह एक साल पहले अक्टूबर में फेस्टिवल सीजन के दौरान बिकी 1,637 यूनिट के मुकाबले एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।बीते अक्टूबर में स्कोडा ऑटो इंडिया की फुलसाइज एसयूवी कोडियाक को 305 ग्राहकों ने खरीदा और यह संख्या सालाना तौर पर 46 फीसदी की गिरावट के साथ है। कोडियाक की अक्टूबर 2024 में 209 यूनिट बिकी थी।आपको बता दें कि स्कोडा की परफॉर्मेंस सेडान ऑक्टाविया आरएस को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है और यह गाड़ी ग्राहकों को दीवाना बना रही है। बीते अक्टूबर में ऑक्टाविया की दो यूनिट बिकी। चूंकि यह सेडान इंपोर्ट यूनिट के रूप में भारत आएगी, ऐसे में इस महीने, यानी नवंबर में इसमें बड़ी बढ़ोतरी देखी जा सकती है।


Comments