Skip to main content

Featured

New 2026 KIA SELTOS से इस तारीख को उठेगा पर्दा, कंपनी ने जारी किया टीजर, जानें क्या है चर्चा!

जारी टीजर से यह संकेत जरूर मिलता है कि 2026 Seltos का नया लुक आने वाला है। फ्रंट से लेकर रीयर तक में काफी सारे कॉस्मैटिक बदलाव भी किए जाने की चर्चा है। 2026 KIA SELTOS फेसलिफ़्ट आखिरकार सामने आ गई है। कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है। इस कार की आगामी 10 दिसंबर को ग्लोबल प्रीमियर है। खबर के मुताबिक, इस बार किआ ने ग्राहकों की पसंद को समझकर बदलाव काफी कुछ बदलाव किए हैं। नया मॉडल पहले से ज्यादा शार्प, ज्यादा प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से भरपूर है, वहीं फीचर्स जो आमतौर पर महंगी एसयूवी में देखने को मिलतें हैं, इसमें भी मिलेंगे। upea के मुताबिक, फ्रेश डिजाइन, अपडेटेड केबिन और एडवांस फीचर्स के साथ नई सेल्टोस युवाओं और फैमिली बायर्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसकी कीमत भी काफ़ी कॉम्पिटिटिव रहने वाली है। 2026 Kia Seltos Facelift का डिजाइन जारी टीजर से यह संकेत जरूर मिलता है कि 2026 Seltos का नया लुक आने वाला है। फ्रंट पर अब बड़ा ग्रिल, स्लिम LED हेडलाइट्स और मॉडर्न DRL सेटअप हो सकता है, जो इसे नेक्स्ट-जेन अपील देता है। साइड प्रोफ़ाइल पहले जैसी क्लीन है, लेकिन नए स्पोर्टी अलॉय व्हील्स इसे और मॉ...

टाटा सिएरा में वाइपर हो जाते हैं गायब, गाड़ी की इन 5 गजब बातों को जान आप रह जाएंगे हैरान!

New Tata Sierra SUV 5 Things: टाटा की पहचान हमेशा सेफ्टी रही है, लेकिन सिएरा ने इसे एक कदम आगे बढ़ा दिया है. इसमें ADAS लेवल-2+ दिया गया है. इसका मतलब है कि गाड़ी इमरजेंसी में खुद ही ब्रेक लगा सकती है.

New Tata Sierra SUV 5 Things: याद है वो बॉक्सी कार, जिसका लुक देखते ही दिल गार्डन-गार्डन हो जाता था? जी हां, बात हो रही है टाटा की आइकोनिक SUV सिएरा की. टाटा मोटर्स ने इस लेजेंड को एकदम नया धांसू और फ्यूचरिस्टिक अवतार दिया है. साथ ही इस नई सिएरा में कुछ चीजें ऐसी भी हैं जो आपको हैरान कर देंगी. अगर आप सोच रहे हैं कि यह सिर्फ एक और बड़ी SUV है, तो जरा रुकिए और जानिए इसकी 5 गजब बातें जो इसे बाकी सब से अलग बनाती हैं.

दिखे बाहर का पूरा नजारा

पुरानी सिएरा की पहचान थी उसकी पीछे की रैप-अराउंड खिड़कियां, जिससे ऐसा लगता था मानो गाड़ी के पीछे एक छोटा सा कांच का कमरा है. नई सिएरा ने इसे और भी बेहतरीन कर दिया है. अब ये खिड़कियां फ्लश ग्लेजिंग के साथ आती हैं, जो इसे एक लग्जरी और सीमलेस लुक देती है. गाड़ी के अंदर बैठकर ऐसा लगेगा मानो आप किसी लग्जरी लिविंग रूम में बैठे हैं और बाहर का पूरा नजारा देख सकते हैं.

केबिन नहीं, चलता-फिरता थिएटर

टाटा ने सिएरा के इंटीरियर को 'ड्राइविंग' के बजाय 'एक्सपीरियंस' बनाने पर जोर दिया है. इसमें ड्राइवर के लिए डिस्प्ले, बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन और, सबसे बड़ी बात आगे बैठे पैसेंजर के लिए भी एक अलग 12.3-इंच की डिस्प्ले दी गई है. यानी ड्राइवर मैप देखे और आपका को-पैसेंजर आराम से मूवी या OTT का मजा ले सकता है. साथ में 12-स्पीकर JBL ब्लैक साउंड सिस्टम और Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है. अब सफर में गाना नहीं बल्कि म्यूजिक कॉन्सर्ट का मजा मिलेगा.

ADAS Level-2+ भी

टाटा की पहचान हमेशा सेफ्टी रही है, लेकिन सिएरा ने इसे एक कदम आगे बढ़ा दिया है. इसमें ADAS लेवल-2+ दिया गया है. इसका मतलब है कि गाड़ी इमरजेंसी में खुद ही ब्रेक लगा सकती है और क्रूज कंट्रोल को अपने आप एडजस्ट कर सकती है. इसमें ऑगमेंटेड रियलिटी हेड्स-अप डिस्प्ले भी है, जो जरूरी जानकारी सीधे आपकी विंडस्क्रीन पर दिखाता है, जिससे आपको सड़क से नजर हटाने की जरूरत नहीं पड़ती.

पेट्रोल, डीजल या EV, आपकी मर्जी

  • टाटा ने ग्राहकों को पूरी आजादी दी है. नई सिएरा इन तीनों पावरट्रेन के साथ आएगी-
  • नया पेट्रोल इंजन: इसमें 1.5-लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा.
  • डीजल इंजन: दमदार 1.5-लीटर डीजल का विकल्प भी रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:

Comments